L
o
a
d
i
n
g
.
.
.

General Terms & Conditions
सामान्य नियम व शर्तें

1

छात्रावास में प्रवेश के समय 3 माह का शुल्क अग्रिम देय होगा | जिसमें दो माह का शुल्क बतौर सिक्योरिटी जमा रहेगा, छात्रावास छोड़ने पर वह अगले माह की 3 तारीख को चेक द्वारा वापस होगा | छात्रावास छोड़ने की सूचना एक माह पूर्व देनी अनिवार्य है अन्यथा आधी सिक्योरिटी वापस की जाएगी |

2

प्रत्येक माह किराया दे तिथि को देना अनिवार्य है अन्यथा ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस देय होगी |

3

छात्रावास में स्कूटर रखने पर ₹ 100/- प्रतिमाह एवं साइकिल रखने पर ₹ 50/- प्रतिमाह अतिरिक्त देय होगा

4

लैपटॉप या कंप्यूटर रखने पर ढाई ₹ 250/- प्रतिमाह अतिरिक्त देने होंगे, कूलर सुविधा हेतु दो सीटर कमरे के लिए ₹ 600/- प्रति छात्र, तीन सीटर कमरे के लिए हाय साडे ₹ 400/- अथवा सिंगल सीटर कमरे के लिए ₹ 1200/- प्रति छात्र प्रति माह अतिरिक्त देय होंगे | गरम पानी हेतु ₹ 250 प्रति छात्र प्रति माह अतिरिक्त देय होंगे | टेबल लैंप एवं मोबाइल चार्जर को छोड़कर अन्य कोई बिजली के उपकरण का प्रयोग प्रतिबंधित है |

5

छात्रावास की किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर उसकी रिपेयरिंग अन्यथा नए सामान हेतु धन देय होगा यदि उक्त नुकसान के दोषी की पहचान नहीं होती है तो उस धन को हिस्से में बांट कर प्रत्येक से लिया जाएगा |

6

छात्रावास में प्रवेश से पूर्व लाए हुए सामान की जांच करानी होगी /सूची देनी होगी |

7

बहुमूल्य वस्तुएं रखने पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं छात्राओं की होगी |अतः सलाह दी जाती है कि बहुमूल्य वस्तुएं अपने पास न रखें किसी भी सामान्य के खोने पर समस्त जिम्मेदारी उनकी स्वयं की ही होगी | किसी भी स्थिति में किसी अन्य छात्रा का कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं करेंगी |

8

छात्राएं माता-पिता अन्य किसी रिश्तेदार के गेस्ट रूम में ही मिल सकेंगी एवं सभी की प्राइवेसी का ध्यान रखेंगी छात्रावास में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है |

9

माता-पिता अभिभावक या अन्य कोई रिश्तेदार छात्रावास में शाम 7:30 बजे के बाद नहीं रुकेंगे | किसी भी स्थिति में माता-पिता या अन्य कोई रिश्तेदार रात्रि में छात्रावास में नहीं रुक सकते |

10

छात्रावास में प्रबंधक को बगैर बताए छात्राएं कहीं नहीं जाएंगी रात्रि में 7:00 बजे तक हर हालत में छात्रावास वापस आ जाना होगा |

11

छात्राओं को उन्हें एलाट किए हुए बेड पर ही रहना होगा किसी अन्य बेड या कमरे के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है |

12

छात्रावास में साफ-सफाई का ध्यान रखना अनिवार्य है अन्यथा गंदगी फैलाने पर जुर्माना देय होगा |

13

तेज आवाज में बात करने, गाना सुनने या अन्य किसी तरीके से शोर मचाने या शांति भंग करने पर जुर्माना देय होगा |

14

छात्रावास में या बाहर कहीं भी विधि विरुद्ध कार्य में लिप्त पाए जाए जावे पर / किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही होने पर छात्रावास प्रबंधक की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी | ऐसी स्थिति में छात्रावास प्रबंधन को यह अधिकार होगा कि छात्र के माता-पिता / अभिभावक को सूचना देकर छात्रों को छात्रावास से तुरंत निष्कासित कर दे |

15

छात्रावास छोड़ते समय छात्रा को उसी व्यक्ति के साथ जाने की अनुमति दी जाएगी जो छात्रावास प्रवेश के समय साथ आया था किसी भी वाद विवाद की स्थिति में छात्रा के माता-पिता से ही बात की जाएगी |

16

छात्रावास में कुकिंग की अनुमति नहीं है छात्रावास में प्रबंधन द्वारा एवं सामूहिक रूप से तय किया गया भोजन ही बनेगा एवं स्वाद नहीं पौष्टिकता को ही प्राथमिकता दी जाएगी । नाश्ते का समय 8:00 से 9:00 बजे तक होगा | दोपहर का भोजन का समय 1:00 से 2:30 बजे तक होगा | रात्रि के भोजन का समय 8:00 से 9:00 बजे तक होगा |

17

छात्रावास प्रबंधन को किसी भी कमरे की जांच का अधिकार होगा |

18

छात्राओं को छात्रावास के वर्तमान एवं समय-समय पर परिस्थितियों वश बदलने व बनने वाले सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा |

Prema PG app

download the mobile application

They are running this family unit for past 10 years . It is a very popular hostel for women and girls both ,as it is located 500 metres from I T COLLEGE and 100 metres from LUCKNOW UNIVERSITY ....

Love PG? Like offer?

This hostel facility is being run by a couple Bhanu pratap Singh and Rachna Singh in the heart of lucknow .